Skip to main content

Posts

क्लिपबोर्ड क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करें ?

क्लिपबोर्ड क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करें ? what is clipboard and how to use it ? दोस्तों आज इस Post में बताने वाला हु की क्लिपबोर्ड क्या होता है, क्लिपबोर्ड को हम कैसे use कर सकते हो और क्लिपबोर्ड की history को कैसे Delete  करें सकते है और साथ ही में आपको क्लिपबोर्ड कुछ ऐसे Tips and Tricks बताऊँगा जो आपके बहुत काम आयेगा | तो आये ये जानते है क्लिपबोर्ड क्या होता है ? क्लिपबोर्ड क्या है ? | What is clipboard क्लिपबोर्ड ( Clipboard ) एक Computer का ऐसा टूल है | जिसे आप Temporary Data को स्टोर करके रख सकते हो | Temporary Data का मतलब होता की जब आपका Computer On रहता है तब आपका Data Temporary Store रहता है लेकिन जब आपका Computer Shutdown या Profile Log Out हो जाये तो आपका Data Automatically Delete हो जाता है |  हमारे Computer में अगर हम कोई Data को Copy या Cut करते है | तो वह Data Directly Clipboard में स्टोर होता है और क्लिपबोर्ड में Store होने की वजह हम Data को किसी भी जगह पर Pest कर सकते है | मान लो अगर आप कोई Information पढ़ रहे हो तो उसमें से आपको कुछ Points अच्छे ल...
Recent posts

Hindi pdf को word file में convert कैसे करें ?

  Hindi Pdf को Word File में Convert कैसे करें ? दोस्तों आज इस post में हम बताने वाले है की हिंदी पीडीएफ को वर्ड फाइल में कन्वर्ट कैसे करें ?  कई बार आपने  English pdf को word file में convert किया होगा | इसे convert करना अब तो बहुत आसान हो चुका हे | इसके कई सारे  ऐसे tools हे जिसके जरिये आप इस English pdf को word file में आसानी से convert कर सकते हे | जैसे website के जरिये, third party apps के जरिये और MS word के जरिये pdf file को word file को convert किया जा सकता हे | अब तो ये feature  MS word में भी हे but ये feature use करने के लिये आप के पास MS word 2010, 2013, 2016, 2019 ये version होना बहुत जरूरी हे तभी आप इसे use कर सकते हे but सवाल ये कि Hindi pdf को word file में convert कैसे कर सकते हो ?  तो आइए जानते हे | How To Convert Hindi Pdf Into Word File  Hindi pdf  को word file में convert करने के लिये आपको   Google drive   कि जरूरत पड़ेगी | तो आइये जानते |...